businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी का शुद्ध मुनाफा 46 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 larsen and toubro net profit rises 46 percent in q1 63390मुंबई। लार्सन एंड टूब्रो ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 30 जून, 2016 को खत्म हुई तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढक़र 610 रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी को 419 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल राजस्व सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढक़र 21,874 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय राजस्व बढक़र 7,622 करोड़ रुपये रहा, जो कुल राजस्व का 35 फीसदी है।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी को 30 जून, 2016 को खत्म हुई तिमाही के दौरान 29,702 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले, जिसमें 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय ठेके कुल 13,211 करोड़ रुपये के मिले, जो कि कुल ठेके का 44 फीसदी है।’’

बयान में कहा गया है कि कंपनी को ज्यादातर ठेके अवसंरचना और हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में मिले हैं।

अवसंरचना क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने कहा है कि निवेश में तेजी जरूरी है, ताकि मध्यम और दीर्घ अवधि में आर्थिक बढ़त बरकरार रह सके।

बयान में कहा गया है, ‘‘भारत में निवेश के माहौल को अभी जोर पकडऩा बाकी है, खासतौर से निजी क्षेत्र में। उच्च कॉरपोरेट कर्जे, बैंकों की कमजोर बैलेंस शीट, औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्र की कमजोर मांग और निर्यात में सुस्ती के कारण निवेश जोर नहीं पकड़ पा रहा है।’’

कंपनी ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों द्वारा पूंजीगत खर्च बढ़ाने की जरूरत है, ताकि विकास दर गति पकड़ सके। (आईएएनएस)