businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त वर्ष 2023-24 में एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को 1,304 करोड़ रुपये का मुनाफा
 

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landt technology services to make profit of rs 1304 crore in financial year 2023 24 634421मुंबई । एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,304 करोड़ रुपये पर और राजस्व नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,647 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को वित्तीय परिणामों को मंजूरी प्रदान की। गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में इंजीनियरिंग सेवा कंपनी ने 340 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान उसका राजस्व सात प्रतिशत बढ़कर 2,537 करोड़ रुपये हो गया।

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा, "चौथी तिमाही में 5.1 प्रतिशत की मजबूत क्रमिक वृद्धि के साथ हमारा राजस्व रन-रेट अब 1.2 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। एक साल पहले हमने एक अरब डॉलर के आंकड़े को पार किया था।"

उन्होंने कहा कि कंपनी को साइबर सुरक्षा में 10 करोड़ डॉलर का एक ऐतिहासिक सौदा मिला है, जहां "हम एआई और डिजिटल फोरेंसिक समाधानों का लाभ उठाकर एक परिष्कृत साइबर खुफिया केंद्र का निर्माण और संचालन करेंगे"।

कंपनी ने कहा कि उसने अब तक कुल 1,296 पेटेंट के साथ एआई में 54 पेटेंट दाखिल किए हैं।

चड्ढा ने कहा, "अब हम 'पैमाना बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ने की' रणनीति के साथ विकास के अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसके तहत हम अपने संगठन को तीन खंडों - मोबिलिटी, स्थिरता और हाई-टेक में व्यवस्थित करेंगे।"

--आईएएनएस

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]