कोटक महिंद्रा बैंक का 21 फीसदी मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2015 | 

मुंबई। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत मुनाफा दिसंबर 2014 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 21.20 प्रतिशत बढकर 716.61 करोड रूपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 591.25 करो़ड रूपये का मुनाफा हुआ था। कोटक महिंद्रा ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय 20.31 प्रतिशत बढकर 5,323.46 करोड रपए हो गई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 4,424.5 करोड रूपये थी। तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय 16.10 प्रतिशत बढकर 1,060 करोड रूपये हो गई जो कि पिछली तिमाही में 913 करोड रूपये रही थी।