कोटक महिंद्रा की गिफ्ट सिटी में इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट शुरू
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2016 | 

नई दिल्ली । कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने मंगलवार को गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में अपनी इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट (आईबीयू) लांच की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल, 2015 को आईएनजी वैश्य बैंक के केएमबी में विलय के बाद भारत में केएमबी के नेटवर्क एवं एस्सेट में काफी वृद्धि हुई है एवं यह देश का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक बन गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘केएमबी ने विकास के मार्ग पर बढ़ते हुए आईबीयू को लांच कर कॉर्पोरेट्स को विदेशी करेंसी में ऋण एवं जमा की सुविधा पेश की है।’’
कोटक महिंद्रा बैंक के इंस्टीट्यूशनल एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट) के. वी. एस. मानियन ने कहा, ‘‘भारतीय कॉर्पोरेट्स ने भिन्न-भिन्न देशों में अपना बिजनेस फैला लिया है, जिससे ओवरसीज बाजारों में वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं की जरूरत बढ़ी है। गिफ्ट सिटी में हमारी आईबीयू इस बढ़ती मांग को पूरा करेगी। हम बाहरी वाणिज्यिक उधार (एक्सटर्नल कमर्शियल बौरोईंग-ईसीबी), आयात के लिए खरीदार को क्रेडिट, एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भारतीय कॉर्पोरेट्स के लिए निर्यात प्राप्तियों का बिल भुनाने जैसे कई उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करेंगे।’’
(IANS)