businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिंद्रा को 2,089 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak mahindra bank net profit rs2089 crore 36058चेन्नर्ई। निजी क्षेत्र की कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में कुल 2,089.78 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की जानकारी दी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई अपनी रिपोर्ट में बैंक ने बताया कि उसे 31 मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कुल 2,089.78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि 31 मार्च 2015 को खत्म हुए वित्त वर्ष में उसे 1,865.98 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

31 मार्च 2016 को खत्म हुए वित्त वर्ष में बैंक को कुल 18,996.42 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में उसे 11,748.32 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

बैंक के बोर्ड ने साल 2015-16 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 50 पैसे लाभांश देने का निर्णय लिया है।
(आईएएनएस)