businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप पर फ्लिपकार्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak mahindra bank mobile banking app on flipkart 68763मुंबई । कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि इसके मोबाइल बैंकिंग एप में अब फ्लिपकार्ट की मोबाईल साइट भी उपलब्ध हो गई है। अब इसके बाद उपभोक्ताओं को सुरक्षित इन-एप शापिंग का वातावरण प्राप्त हो जाएगा। बैंक अपने मोबाइल बैंकिंग एप पर अपनी पेशकशों का विस्तार कर रहा है और यह कदम इसके एमस्टोर को और अधिक मजबूत बनाएगा, जो एयर टिकट, होटल एवं बस टिकट की बुकिंग पहले से ही प्रदान करता है।

उपभोक्ता फ्लिपकार्ट के द्वारा आकर्षक कीमतों के अलावा विशेष पीरियडिकल ऑफरों का लाभ भी ले सकते हैं। केएमबी के मोबाइल बैंकिंग एप द्वारा फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।

कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ डिजिटल ऑफिसर दीपक शर्मा ने कहा, ‘‘डिजिटल दुनिया में उपलब्धता एवं आसान एक्सेस ने हर संभव क्षेत्र में सेवा और डिलीवरी के अंतर को खत्म कर दिया है। एक बैंक के रूप में हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हमने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की, जो विभिन्न उपभोक्ता सेगमेंट्स की जरूरतों को जानता है और व्यापक श्रेणियों में उत्पाद उपलब्ध कराता है।’’

फ्लिपकार्ट इन-एप्प शॉपिंग फीचर वर्तमान में एन्ड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है एवं जल्द ही यह आईओएस यूजर्स को भी उपलब्ध हो जाएगा। (आईएएनएस)