कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2016 | 

चेन्नई। कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 741.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष इसी अवधि में बैंक को 189.78 करोड़ रुपये लाभ हुआ था।
बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में पेश विवरण में बैंक ने कहा है कि 30 मई 2015 को समाप्त हुए तिमाही में बैंक की कुल आय 4,583 करोड़ रुपये से बढक़र 30 जून 2016 को 5120.03 करोड़ हो गई है।
बैंक के निदेशक मंडल ने 5000 करोड़ रुपये के प्रतिभूति रहित, भुगतान करके छुड़ा सकने योग्य, अपरिवर्तनीय डिबेंचर/बांड जारी करने के लिए शेयरधारकों की पत्राचार मत के जरिए सहमति लेने को मंजूरी दी है।
(आईएएनएस)