businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कॉरपोरेट सुशासन पर कोटक समिति की रिपोर्ट सितंबर में आएगी : सेबी

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak committee report on corporate governance expected in september sebi 237053कोलकाता। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को कहा कि  कॉरपोरेट सुशासन उसके एजेंडे में काफी ऊपर है और इस संबंध में उदय कोटक समिति की रिपोर्ट सितंबर में आने की उम्मीद है।

बाजार नियामक ने जून में कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था, जो कॉरपोरेट सुशासन के मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट देगी।

सेबी के कार्यकारी निदेशक अनंत बरुआ ने यहां कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘समिति द्वारा सितंबर में रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। उसके बाद हम जनता से इस पर राय लेंगे। उसके बाद इसे बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।’’

बाजार नियामक के मुताबिक समिति कंपनियों के परिचालन में स्वतंत्र निदेशकों की सक्रिय भूमिका, संबंधित पक्ष लेनदेन से संबंधित सुरक्षा उपायों और प्रकटीकरण में सुधार, सूचीबद्ध कंपनियों के लेखांकन तथा लेखा परीक्षा के मुद्दों के संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी।

साथ ही उम्मीद है कि समिति बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रियाओं की प्रभावशीलता में सुधार, आम सभा में वोट करने या भाग लेने को लेकर निवेशकों के समक्ष आनेवाली परेशानियों और पारदर्शिता संबंधी मुद्दों पर अपनी राय देगी।
(आईएएनएस)

[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]


[@ इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी]


[@ कहीं पानी के ऊपर से गुजरता है पुल तो कहीं पहाडों को...]