businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक बैंक की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये पर

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak banks fourth quarter net profit rises 18 percent to rs 4133 crore 636363मुंबई । निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,496 करोड़ रुपये था।

शनिवार को घोषित वित्तीय परिणामों में बैंक ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,103 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने अपनी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया है। सकल गैर-निष्पादित परसंपत्ति (एनपीए) पिछले साल के 1.78 प्रतिशत से घटकर 1.39 प्रतिशत रह गई है। शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 0.37 प्रतिशत से गिरकर 0.34 प्रतिशत पर आ गया।

बैंक द्वारा दिया गया ऋण मार्च के अंत में एक साल पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 3,91,729 करोड़ रुपये हो गया।

--आईएएनएस

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]