businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केकेआर ने एआई हेल्थकेयर फर्म इन्फिनक्स में किया 150 मिलियन डॉलर का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kkr invests $150 million in ai healthcare firm infinux 640329मुंबई। वैश्विक निवेश फर्म केकेआर की ओर से मंगलवार को पुष्टि की गई कि उसने एआई आधारित हेल्थकेयर रेवेन्यू सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी इन्फिनक्स में निवेश किया है। हालांकि, फर्म ने निवेश की राशि के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फिनक्स की ओर से करीब 150 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाया गया है।

अपने बयान में केकेआर ने कहा इस निवेश के जरिए इन्फिनक्स, ग्लोबल हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में हमारे वर्षों के अनुभव का फायदा उठा पाएंगी। इससे कंपनी को वृद्धि हासिल करने और नेटवर्क बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

कंपनी में मौजूदा शेयरधारक नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर की ओर से भी इस फंडिंग राउंड में निवेश किया गया है।

केकेआर के इंडिया प्राइवेट इक्विटी हेड और पार्टनर, अक्षय टन्ना ने कहा कि मजबूत प्रबंधन टीम और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाताओं को लचीले एवं तकनीक सक्षम पेशकश करने वाली कंपनी इन्फिनक्स में निवेश कर हमें खुशी हो रही है।

इन्फिनक्स की स्थापना 2012 में संदीप टंडन और जयदीप टंडन की ओर से की गई थी। यह कंपनी हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों को इनोवेटिव और डेटा आधारित रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। कंपनी का फोकस अमेरिकी बाजार पर है।

इन्फिनक्स के सीईओ जयदीप टंडन ने कहा कि केकेआर का सहयोग, नेटवर्क और विशेषज्ञता मिलने के कारण हमारे लिए विकास के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही हम अपनी सेवाओं में निवेश जारी रखेंगे और हेल्थकेयर प्रदाताओं को वित्तीय सेहत को सुधारने का कार्य करेंगे।

केकेआर की ओर से यह निवेश एशियन फंड IV में से किया है।

--आईएएनएस

 

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]