फेसबुक की डिजिटल करेंसी को लेकर संशय में साझेदार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2019 | 

सैन फै्रंसिस्को। फेसबुक ने अगले साल अपनी
क्रिप्टोकरेंसी लांच करने के लिए जिन 27 संगठनों का एक अलाभ समूह लिब्रा
एसोसिएशन बनाने की साझेदारी की है वे इसके शुरू होने को लेकर संशय की
स्थिति में हैं। वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिब्रा को
सपोर्ट करने के लिए समझौता करने वाले वीसा, मास्टरकार्ड और कुछ अन्य
वित्तीय साझेदार नेटवर्क में अपनी भागीदारी पर दोबारा विचार कर रहे हैं।
मंगलवार
की रिपोर्ट के अनुसार, "सरकारों और बैंकों की ओर से प्रतिकूल प्रतिक्रिया
मिलने के बाद विनियामक जांच में शामिल होने को लेकर वित्तीय साझेदार
अनिच्छुक हैं।"
अमेरिकी सांसदों ने हाल ही में फेसबुक की आलोचना
करते हुए इसे भ्रांतिमूलक और खतरनाक बताया और सोशल नेटवर्किं ग कंपनी को
हिदायत दी कि वह नया कारोबारी मॉडल लांच करने से पहले अपनी गड़बड़ी दूर कर
ले।
फेसबुक की अनुषंगी कंपनी कैलिब्रा के प्रमुख डेविड मारकस से जुलाई में सीनेट बैंकिंग कमेटी में सवाल किए गए थे।
अमेरिकी
खजाना मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने भी कहा कि उन्हें लिब्रा को लेकर संदेह
है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने भी
फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है।
फेसबुक के बैनर तले एकत्र होने वाले 27 संगठनों में पेपाल, वीसा, उबर, काइनबेस, मास्टरकार्ड, वोडाफोन शामिल हैं।
फेसबुक ने 2020 तक लिब्रा एसोसिएशन में 100 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। (आईएएनएस)
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]
[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]