NPAकी वसूली
में नैतिकता दूर रखें:राजन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2016 | 

न्यूयॉर्क। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि बैंकों
की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की वसूली के लिए नैतिकता को परे
रखना होगा। कोलंबिया लॉ स्कूल के प्रथम कोटक पारिवारिक विशिष्ट व्याख्यान
में न्यूयॉर्क में राजन ने कहा,एनपीए के मोर्चे पर क्या हो रहा है। इसमें
नैतिकता का मुद्दा काफी हावी है। क्या वे अच्छे लोग हैं या बुरे लोग हैं।
मेरे खयाल से एनपीए की वसूली के लिए नैतिकता के मुद्दे को किनारे रखना
होगा।
उन्होंने एनपीए में बडी कंपनियों और चर्चित नामों के शामिल होने की ओर इशार
करते हुए कहा, हम चाहते हैं कि बैंकों को पैसा वापस मिले। इसके लिए एक
अच्छी दिवालिया संहिता की जरूरत है। एक ऎसी अदालत प्रणाली चाहिए, जो
समयबद्ध ढंग से काम करे, जो पहले नहीं था।
उल्लेखनीय है कि उद्योगपति विजय माल्या पर बैंकों का 9,000 करोड रूपये
बकाया है और अदालत में उनके विरूद्ध मामला चल रहा है। राजन ने कहा कि ऋण
नहीं चुकाए जाने के कई कारण हो सकते हैं। वह एक अलग मुद्दा है।
उन्होंने
कहा कि पूरी संभावना है कि दिवालिया संहिता विधेयक जल्द ही पारित हो जाए।
इसके बाद एक ऎसी व्यवस्था बन जाएगी, जिसमें बैंकों के कर्ज को नहीं चुकाने
की प्रवृत्ति घटेगी।
(आईएएनएस)