businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कार्बन ने सस्ती वर्चुअल रियलिटी वाले स्मार्टफोन पेश किए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 karbonn launches low cost virtual reality devices in india 28159नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को सस्ती वचुअल रियलिटी (वीआर) से युक्त दो स्मार्टफोन पेश किए।

कार्बन क्वाट्रो एल52 स्मार्टफोन वीआर की कीमत 8,790 रुपये है, वहीं कार्बन मार्च सिक्स की कीमत 7,490 रुपये है। इस डिवाइस के साथ कंपनी ने सैमसंग गीयर वीआर को टक्कर दी है, जिसकी कीमत 8,000 रुपये है।

दोनों वीआर सेट में उत्तल लेंसों का उपयोग किया गया है, ताकि वीडियो का आकार बढ़ जाए और इसे बड़े पर्दे पर देखने जैसा महसूस हो।

डिवाइस में पहले से कई गेम लोड किए हुए हैं और उपयोगकर्ता इसमें पहले से लोड वीआर एप की मदद से नए गेम भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘वीआर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश में बड़ा बाजार है, क्योंकि यहां स्मार्टफोन का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है।’’

कार्बन क्वाट्रो एल52 स्मार्टफोन की प्रमुख खासियतों में शामिल है : 4जी, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम (जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है), 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 12.7 सेंटीमीटर का फुल एचडी स्क्रीन।

कार्बन मार्च सिक्स की प्रमुख खासियतों में हैं : 15.24 सेंटीमीटर का डिस्प्ले, 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 3300 मिलिएंपीयर पर आवर (एमएएच) बैटरी।

हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक वीआर बाजार 2020 तक बढक़र 120 अरब डॉलर हो जाएगा और विशाल स्मार्टफोन आधार के साथ भारत सबसे बड़ा वीआर बाजार बन सकता है।(IANS)