जेके टायर की हुई केवेंडिश इंडस्ट्रीज
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रमुख भारतीय टायर निर्माता कंपनी जेके टायर एंड इडस्ट्रीज ने
केवेंडिश इंडस्ट्रीज का 2,200 करोड रूपये में अधिग्रहण किया है।
जेके टायर के चेयरमैन रघुपति सिंघानिया ने सोमवार को एक बयान में
कहा,केवेंडिश इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण से जेके टायर को टायर बाजार में अपनी
बढत बरकरार रखने में मदद मिलेगी। खासतौर से ट्रक और बस रेडियल टायर खंड में
फायदा होगा।
इस अधिग्रहण से बिडला के केवेंडिश इंडस्ट्रीज के नाम से चल रहे तीन टायर
कारोबार,जो उत्तराखंड में हरिद्वार के निकट लश्कर में हैं, अब जेके टायर के
अधीन आ गए हैं। इसके बाद जेके टायर के संयंत्र की संख्या बढकर 12 हो गई
जिसमें से नौ भारत में और तीन मेक्सिको में हैं।
कंपनी ने यह सौदा अपनी आंतरिक इकाइयों के माध्यम से और कर्ज लेकर पूरा किया
है। इसके बाद अब केवेंडिस जेके टायर की अनुषंगी कंपनी बन गई है।
जेके टायर
का कारोबार वर्तमान में 100 देशों में फैला है। जेके टायर का टायर कारोबार
के अलावा सीमेंट, पेपर, ऑयल सील, ऑटो कंपोनेंट, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक
सिस्टम और अन्य कारोबार भी है।
(आईएएनएस)