जीवी मोबाइल्स ने ‘फ्लिप 6’ फीचर फोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2019 | 

नई दिल्ली। मोबाइल फोन ब्रांड जीवी मोबाइल्स ने फीचर फोन प्रेमियों के लिए स्टाइलिश फ्लिप डिजाइन के साथ एक फीचर फोन ‘फ्लिप 6’ लांच किया है, जिसकी कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। कंपनी इस हैंडसेट पर एक साल की वारंटी और 111 दिनों की फोन और स्क्रीन रिप्लेसमेंट सुविधा भी दे रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्लिप 6’ एक आकर्षक फोन है, जिसमें 3.5 एम एम ऑडियो जैक, 1200 एमएएच बैटरी, ब्लूटूथ, टार्च लाइट के साथ सभी नवीनतम सुविधाओं जैसे फ्लैश के साथ कैमरा, एफएम रेडियो, एमपी 3 प्लेयर जैसे फीचर्स है।
‘फ्लिप 6’ में बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा है। फोन में मोबाइल ट्रैकर भी है और यह फोन 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी को सपोर्ट करता है।
जीवी मोबाइल्स के विपणन प्रमुख हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘जीवी मोबाइल्स को फीचर फोन सेगमेंट में काफी प्रतिष्ठा मिली है। स्मार्टफोन बाजार के युग में, हम में से अधिकांश लोग अक्सर कॉल के लिए और साथ ही प्राइवेसी के लिए एक दूसरा फोन भी रखते हैं। लेकिन शायद ही कोई कंपनी है जो इस स्तर के डिजाइन बना रही है। इस अंतर को भरने के लिए जीवी आधुनिक तरीके से फीचर फोन के आइकॉनिक डिजाइनस को वापस ला रही है, जो स्टाइलिश और ट्रेंडी, रंगीन, उपयोग में आसान और इंटरनेट सर्फिंग सुविधा के साथ भी है।’’
कंपनी ने बताया कि ‘फ्लिप 6’ फोन फ्लिपकार्ट पर 1,699 रुपये में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]
[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]