जल्द ही लांच होगा जियो का कम कीमत वाला लैपटॉप 'जियोबुक'
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2022 | 

नयी दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो जल्द
ही अपना लैपटॉप 'जियोबुक' भी लांच करने की योजना बना रही है और उसके इस
लैपटॉप की सबसे खास बात होगी -इसकी किफायती कीमत।
जीएसएम एरेना की
रिपोर्ट के मुताबिक हार्डवेयर सर्टिफाइड करने वाले दस्तावेजों में जियो के
लैपटॉप का उल्लेख किया गया है। दस्तावेजों में नये लैपटॉप के बारे में
बताया गया है कि इसमें इंटेल का एक्स86 प्रोसेसर नहीं बल्कि एआरएम प्रोसेसर
होगा और इस पर विंडोज 10 का एआरएम वर्जन रन करेगा। इस लैपटॉप में विंडोज
10 ऑउट ऑफ द बॉक्स बूट किया जा सकता है।
हार्डवेयर एप्रूवल
दस्तावेजों के मुताबिक इस लैपटॉप को एमडोर डिजिटल टेक्न ोलॉजी कंपनी
लिमिटेड बनायेगी यानी यही कंपनी ऑरिजनल उपकरण निर्माता होगी लेकिन इसे जियो
के ब्रांड नाम से भारतीय बाजार में उतारा जायेगा। यह ओईएम चीन के शेनजेन
शहर में स्थित कंपनी और वह इस तरह के हार्डवेयर बनाती है।
'जियोबुक'
के बारे में अन्य जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। इसे पहले भारतीय मानक
ब्यूरो की सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गीकबेंच पर देखा गया था। गीकबेंच में की
गयी लिस्टिंग से पता चलता है कि 'जियोबुक' में 2जीबी रैम होगा और एक
मीडियाटेक एमटी8788 चिपसेट होगा। इसमें 'जियोबुक' के प्रोटोटाइप की इमेज भी
थी, जिससे पता चलता है कि यह किस तरह का दिखेगा। (आईएएनएस)
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]
[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]