businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो अप्रैल में ग्राहकी में अव्वल, वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या घटी

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio tops subscriber race in april vodafone idea user base erodes 484594नई दिल्ली। रिलायंस जियो कंपनी अप्रैल के सब्सक्रिप्शन चार्ट में सबसे ऊपर आ गई है, क्योंकि इस महीने के दौरान इसने 47.56 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े। इसके अलावा, जियो के ग्राहक आधार बढ़कर 42.76 करोड़ से अधिक हो गए हैं, जैसा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है।

भारती एयरटेल ने समीक्षाधीन महीने के दौरान 5.17 लाख से अधिक उपयोगकर्ता जोड़े, जिससे उसके ग्राहक आधार 35.29 करोड़ से अधिक हो गए।

दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहक आधार को 18.10 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं से घटाकर 28.19 करोड़ से अधिक कर दिया।

राज्य द्वारा संचालित बीएसएनएल ने भी अपने उपयोगकर्ता आधार में लगभग 13.05 लाख से 11.72 करोड़ की गिरावट देखी।

ट्राई के बयान में कहा गया है, मार्च-21 के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 1,180.96 मिलियन से बढ़कर अप्रैल-21 के अंत में 1,183.11 मिलियन हो गई, जिससे मासिक वृद्धि दर 0.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

शहरी क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन मार्च 2021 के अंत में 64.52 करोड़ से बढ़कर अप्रैल 2021 के अंत तक 64.5.6 करोड़ हो गया और इसी अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन भी 53.57 करोड़ से बढ़कर 53.74 करोड़ हो गया। शहरी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मासिक वृद्धि दर क्रमश: 0.06 प्रतिशत और 0.32 प्रतिशत थी।

अप्रैल 2021 के दौरान अधिकांश सेवा क्षेत्रों ने अपने वायरलेस ग्राहकों में वृद्धि दर्ज की।

ट्राई के बयान में कहा गया है, कुल वायरलेस ग्राहकों (1,183.11 मिलियन) में से, 997.37 मिलियन वायरलेस ग्राहक अप्रैल-21 के महीने में चरम वीएलआर की तिथि पर सक्रिय थे। सक्रिय वायरलेस ग्राहकों का अनुपात कुल वायरलेस ग्राहक आधार का लगभग 84.30 प्रतिशत था।  (आईएएनएस)

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]