businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

4जी स्पीड : डाउनलोड में जियो, अपलोड में वोडाफोन आगे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio tops download vodafone upload speed in august trai 404262नई दिल्ली। अगस्त में 4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो (Reliance Jio) सबसे आगे रही, जबकि 4जी अपलोड (4G download) स्पीड में वोडाफोन सबसे आगे रही। ट्राई के स्पीडटेस्ट से यह जानकारी मिली है।

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा अगस्त में प्रकाशित डाउनलोड स्पीड चार्ट से पता चलता है कि औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो सबसे आगे है, जिसने अगस्त में 21.3 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड हासिल की, जबकि जुलाई में यह 21.0 एमबीपीएस रही थी।

अगस्त में वोडाफोन में 5.5 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड हासिल किया, जो जुलाई में 21.0 एमबीपीएस थी।

साल 2018 में रिलायंस जियो सबसे तेज 4जी ऑपरेटर रही, जिसकी औसत डाउनलोड स्पीड सभी 12 महीनों में सबसे अधिक रही। इस साल दोबारा जियो इस सूची में शीर्ष पर है और अब तक आठ महीनों में सबसे आगे रही है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल का प्रदर्शन अगस्त में गिरा है और इसकी औसत स्पीड घटकर 8.2 एमबीपीएस हो गई है, जो जुलाई में 8.8 एमबीपीएस थी।

वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड अगस्त में 7.7 एमबीपीएस रही, जोकि जुलाई में भी इतनी ही थी। (आईएएनएस)

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]