4जी के प्रसार से जियो को होगा लाभ : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2016 | 

मुंबई। देश में 4जी दूरसंचार सेवाओं की स्वीकृति तेजी से बढ़ेगी और रिलायंस जियो की पेशकश आकर्षक साबित होगी। यह बात आईडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कही।
अवसंरचना वित्तीयन कंपनी आईडीएफसी की निवेश बैंकिंग इकाई ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘सिम एक्टिवेशन की कुछ शुरुआती कठिनाइयों को छोड़ दिया जाए, तो आर-जियो कनेक्शन उपयोग करने का कुल अनुभव अन्य कंपनियों की सेवाओं से बेहतर रहा है।’’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘राजमार्गों पर समान कवरेज, वॉयस कॉल की स्पष्टता, मनोरंजन एप्लीकेशनों -खासकर जियो प्ले- का बेहतर अनुभव और तेज डाटा रफ्तार इसकी प्रमुख खूबियां रही।’’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘मकानों के अंदर कवरेज (लिफ्ट, बेसमेंट, शॉपिंग मॉल) में सुधार की कुछ गुंजाइश है। अपनी जांच में हमने एयरटेल 4जी नेटवर्क को इसके सबसे समीप पाया।’’
कुल मिलाकर आईडीएफसी सिक्योरिटीज देश में 4जी सेवाओं की स्वीकृति को लेकर उत्साहित है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘देश में 4जी को 3जी के मुकाबले अधिक तेजी से स्वीकृति मिलेगी, क्योंकि डिवाइस इकोसिस्टम और नेटवर्क उपलब्धता तेजी से परिपक्व हो रही है।’’
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘‘दूरसंचार क्षेत्र की बदलती तस्वीर के बीच आर-जियो एक संपूर्ण संचार सेवा पेश करने की तैयारी कर रही है, जो बाजार में उथल-पुथल मचा देगी।’’
(आईएएनएस)