जियो साउंड पे सर्विस लॉन्च: जियोभारत फोन पर फ्री में मिलेगा यूपीआई भुगतान अलर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2025 | 
मुंबई। जियो गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी नई सेवा ‘जियो साउंड पे’ लॉन्च कर रहा है, जो जियो भारत फोन पर आजीवन मुफ्त उपलब्ध होगी। यह सेवा बिना साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान का ऑडियो अलर्ट प्रदान करेगी। इससे देशभर के पांच करोड़ से अधिक छोटे और सूक्ष्म व्यापारी लाभान्वित होंगे।
जियो साउंड पे हर यूपीआई भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट देगा। यह सेवा विशेष रूप से किराना स्टोर्स, सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों के लिए उपयोगी साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें साउंड बॉक्स के लिए हर महीने 125 रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
इससे व्यापारी सालाना लगभग 1,500 रुपए तक की बचत कर पाएंगे।
699 रुपए की किफायती कीमत वाले जियोभारत फोन पर उपलब्ध यह सेवा छोटे व्यापारियों के लिए एक लाभकारी विकल्प साबित होगी। केवल छह महीने में फोन की कीमत वसूल हो सकती है।
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है।” गणतंत्र दिवस के खास मौके पर जियो ने इस सेवा में वंदे मातरम की धुनें भी शामिल की हैं, जो इस उत्सव को और खास बनाएंगी। - खासखबर नेटवर्क
[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]