मुम्बई। रिलायंस जियो ने पैनासोनिक एवियोनिक्स कारपोरेशन की इकाई
एयरोमोबाइल के साथ करार किया है। इस करार के तहत भारत में पहली इन फ्लाइट
मोबाइल कनेक्टिविटी सर्विस शुरू की जाएगी, जो जियोपोस्टपेड प्लस यूजर्स के
लिए मान्य होगी। जियो ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन फ्लाइट सर्विस से
विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों को फ्लाइट के दौरान भी व्बाइस और डाटा
सर्विस पाने का हक मिलेगा। साथ ही यह सब उन्हें काफी सस्ते दर में मिलेगा।[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]
[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]
[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]