businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो ने लॉन्च किया 259 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jio launches new prepaid plan with validity of 259 days 509882नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने सोमवार को 259 रुपये का प्लान लॉन्च किया जो कैलेंडर महीने की वैलिडिटी के साथ आता है।

259 रुपये के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "अन्य जियो प्रीपेड प्लान्स की तरह, 259 रुपये के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है। उन्नत रिचार्ज योजना एक कतार में जाती है और वर्तमान सक्रिय योजना की समाप्ति की तारीख पर स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाती है।"

इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के अलावा 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

फर्म ने कहा, "259 रुपये की योजना अद्वितीय है क्योंकि यह यूजर्स को ठीक 1 कैलेंडर महीने की अवधि के लिए असीमित डेटा और कॉलिंग लाभों का आनंद लेने की अनुमति देती है।"

इससे पहले, जियो ने अपने यूजर्स के लिए 1,499 रुपये और 4,199 रुपये की कीमत वाले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता के साथ आते हैं।

नए प्लान्स यूजर्स को अपने जियो नंबरों पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म की सबसे विशिष्ट सदस्यता, डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम का अनुभव करने की अनुमति देंगे।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 4 समवर्ती डिवाइसेस पर 4के में अपनी पसंदीदा कंटेंट का आनंद लेने देगा। इस सेवा का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और कनेक्टेड टीवी पर किया जा सकता है।

--आईएएनएस

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]