जियो का नया प्लान 40 फीसदी तक होगा महंगा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2019 | 

मुंबई। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो से बात करना भी महंगा हो जाएगा। जियो ने रविवार को अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान 'ऑल इन वन' छह दिसंबर से लागू होगा जिसमें ग्राहकों को ज्यादा फायदे मिलेंगे।
कंपनी ने बयान में कहा, "जियो अनलिमिटेड वॉयस व डाटा के साथ ऑल-इन-वन प्लान लाएगी। इस प्लान में अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए उचित उपयोग की नीति होगी। यह प्लान छह दिसंबर 2019 से लागू होगा।"
कंपनी ने कहा कि हालांकि नया ऑल इन वन प्लान 40 फीसदी तक महंगा होगा, लेकिन कंपनी ने कस्टमर फर्स्ट की नीति को बरकरार रखते हुए कहा कि इसमें ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक फायदे मिलेंगे।
इससे पहले वोडाफोन आईडिया और एयरटेल ने अपनी शुल्क दरों में वृद्धि की घोषणा की जो तीन दिसंबर से लागू होगी। (आईएएनएस)
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]