businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल पावर ने फॉरवर्ड नीलामी के तहत गारे पाल्मा सेक्टर (ईस्ट) कोयला ब्लॉक हासिल किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal power bags gare palma sector (east) coal block under forward auction 546410नई दिल्ली।  जिंदल पावर लिमिटेड ने शुक्रवार को गारे पाल्मा सेक्टर 1 (ईस्ट) कोयला ब्लॉक के लिए बोली जीत ली, जिसमें 965 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार है। खदानों की फॉरवर्ड नीलामी के तहत जिंदल पावर द्वारा कोयला ब्लॉक की सफलतापूर्वक बोली लगाई गई थी, जिसे कोयला मंत्रालय ने 27 फरवरी को शुरू किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थित यह विशेष कोयला खदान, चालू होने पर, 1,968 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेगी और 2,250 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित करेगी, जबकि 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।

नीलामी के लिए रखे गए 141 कोयला ब्लॉकों में से सरकार द्वारा अब तक 18 खदानों के बोली परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। सफल बोली लगाने वालों में श्री सीमेंट, डालमिया सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अंबुजा सीमेंट और जेएसडब्ल्यू सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।
--आईएएनएस

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]