businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज ने 35 फीसदी तक घटाया किराया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet airways reduced fares on international routesनई दिल्ली। जेट एयरवेज ने सीमित अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय उडानों के आधार किराए में 35 प्रतिशत तक की कमी कर दी हैं। ये किराए उसकी साझीदार एयरलाइन एतिहाद के नेटवर्क पर भी लागू होंगे। जेट एयरवेज की इस पेशकश से एक दिन पहले स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय उडानों के लिए न्यूनतम 3,799 रूपए के किराए की घोषणा की। जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सात दिनों के विशेष किराए की पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है और बुक कराए गए टिकटों पर 25 फरवरी से 12 दिसंबर की अवधि में यात्रा की जा सकती है। यह पेशकश प्रीमियम एवं इकनॉमी क्लास दोनों के लिए है।