जेट एयरवेज ने 35 फीसदी तक घटाया किराया
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2015 | 

नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने सीमित अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय उडानों के आधार किराए में 35 प्रतिशत तक की कमी कर दी हैं। ये किराए उसकी साझीदार एयरलाइन एतिहाद के नेटवर्क पर भी लागू होंगे। जेट एयरवेज की इस पेशकश से एक दिन पहले स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय उडानों के लिए न्यूनतम 3,799 रूपए के किराए की घोषणा की। जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सात दिनों के विशेष किराए की पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है और बुक कराए गए टिकटों पर 25 फरवरी से 12 दिसंबर की अवधि में यात्रा की जा सकती है। यह पेशकश प्रीमियम एवं इकनॉमी क्लास दोनों के लिए है।