जेट एयरवेज का शुद्ध लाभ 397 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | 

मुंबई। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 397.16 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को एक साल पहले समान अवधि में 1,729.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आलोच्य अवधि में एकल आधार पर कंपनी की कुल संचालन आय 3.56 फीसदी बढक़र 5,245.28 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,064.52 करोड़ रुपये थी।
कुल खर्च आलोच्य अवधि में 13.35 फीसदी घटकर 4,848.14 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,595.64 करोड़ रुपये थी।
ईंधन खर्च इस दौरान 25.13 फीसदी घटकर 999.07 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,334.47 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के लिए एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 1,173.56 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2014-15 में कंपनी को 1,813.71 का घाटा हुआ था।
कुल आय पूरे वित्त वर्ष में 8.14 फीसदी बढक़र 21,167.33 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 19,573.43 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कुल खर्च 2.46 फीसदी घटकर 19,948.13 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 20,451.88 करोड़ रुपये थी।
ईंधन खर्च इस दौरान 24.98 फीसदी घटकर 5,015.73 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 6,686.26 करोड़ रुपये था।
समेकित आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 2015-16 में 1,211.65 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले कंपनी को 2,097.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कुल आय समेकित आधार पर इस दौरान 5.92 फीसदी बढक़र 22,206.96 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 20,965.60 करोड़ रुपये थी।(IANS)