जेट ने "सस्ती यात्रा ऑफर" की मियाद बढाई
Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2016 | 

नई दिल्ली। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने प्रमोशनल ऑफर की आखिरी तारीख
बढा दी है. इस ऑफर के तहत 990 रूपए से टिकट बेची जा रही है. चुनिंदा घरेलू
मार्गो के लिए टिकट की यह पेशकश इकॉनमी क्लास में ट्रैवलिंग के लिए है। यदि
आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जेट एयरवेज के बेस्ट फेयर्स फॉरएवर
के तहत टिकटें 27 दिसंबर 2016 तक खरीद ले।
ये टिकट बुकिंग 4 जनवरी 2017 से लेकर यात्राओं के लिए है।
एयरलाइन ने अपनी
वेबसाइट पर लिखा है कि यात्रा (डिपार्चर) से 15 दिन पहले टिकट की बुकिंग
होनी चाहिए, साथ ही यह भी वेबसाइट पर साफ कर दिया गया है कि टिकटें पहले
आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी। यानी इसका एक अर्थ यह भी है कि सीटें
सीमित हैं और यदि आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग करवा ले।
स्पाइसजेट ने की थी भारी छूट की घोषणा...
पिछले दिनों किफायती दरों पर उडान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट
अंतरराष्ट्रीय उडानों के लिये किराये में भारी छूट की घोषणा की। इसके तहत
स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उडानों के लिये किराया
3,111 रूपये से शुरू है जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल है।
स्पाइसजेट ने बताया था कि सोमवार से शुरू तीन दिवसीय "फेस्टिव सीजन सेल" 31
दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा. इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15
जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिये है. एयरलाइन के अनुसार छूट
भारत से अंतरराष्ट्रीय उडान और भारत के लिये होगी। इसमें एक तरफ का किराया
3,111 रूपये से शुरू होगा।
एयर एशिया की डिस्काउंट टिकट स्कीम...
एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की हुई है। एयर एशिया ने
न्यू ईयर सेल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रूपए (सभी कर
सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है. यह ऑफर 1 जनवरी 2017 तक के लिए
खुला है। ये 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं पर लागू
होगा।