businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेसीबी ने लांच किए 7 नए उत्पाद

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jcb has launched 7 new products 139040गुरुग्राम। जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को निर्माण मशीनरी और निर्माण वाहन उद्योग संबंधी मेले बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया-2016 में सात नए उत्पाद लांच किए।

निर्माण मशीनरी, निर्माण सामग्री की मशीनों, खनन मशीनों एवं निर्माण वाहन उद्योग का कारोबार मेला ‘बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया-2016’ में 650 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

जेसीबी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सोंधी ने कहा, ‘‘बॉमा कॉनेक्स्पो 2016 में सात नए उत्पादों की पेशकश के साथ, हम स्वयं को संपूर्ण श्रृंखला वाले इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट पार्टनर में बदल रहे हैं। हमने कई खोजपरक उत्पादों की पेशकश की है, जिनमें से कई उत्पाद बड़े उपकरण की श्रेणी से संबंधित हैं। इन मशीनों का उपयोग सडक़ एवं राजमार्ग, खनन, बंदरगाह, सिंचाई परियाजेनाओं आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। यह सभी उत्पाद भारत की आधारभूत संरचना निर्माण की दिशा में योगदान करेंगे।’’

जेसीबी ने बॉमा कॉनेक्स्पो में एक्सकैवेटर्स में जेसीबी 30प्लस (3टी मिनी एक्सकैवेटर), जेसीबी 220 एलसी एक्स्ट्रा (22टी ट्रैक्ड एक्सकैवेटर), जेसीबी 305 एलसी (30टी ट्रैक्ड एक्सकैवेटर), और जेसीबी 370एलसी (37टी हाइड्रोलिक एक्सकैवेटर) को लांच किया।

जेसीबी अर्थमूविंग एवं कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है।

इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी द्वारा 5.5 टी व्हील्ड लोडर 455 जेडएक्स और 11 टी सॉइल कॉम्पैक्टर वीएम116 को भी लांच किया गया। नए एवं वर्सेटाइल 2 डीएक्स बैकहो लोडर की भी पेशकश की।

उपरोक्त लांच के अलावा, इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जेसीबी इंडिया ने विश्वस्तरीय बैकहो लोडर्स की अपनी मौजूदा श्रृंखला का भी प्रदर्शन किया। कंपनी ने हाल ही में मैटेरियल हैंडलिंग उपकरण पेश किये जिसमें टेलीहैंडलर्स, स्किड स्टीयर लोडर्स और सुपर लोडर्स शामिल हैं।

जेसीबी ने इस कार्यक्रम में अपने डीजल जेनसेट एवं अटैचमेंट रेंज का भी प्रदर्शन किया। (आईएएनएस)