businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेटली 6 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जापान

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaitely reaches japan on six day visit 40366नई दिल्ली। रविवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली छह दिवसीय यात्रा के तहत जापान पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापानी प्रधानमंत्री शिंझो आबे के साथ-साथ कई प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे।

इस यात्रा के दौरान वह सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन से मुलाकात करेंगे ताकि भारत द्वारा जापान की इस दिग्गज दूरसंचार कंपनी के लिए पेश किए जा रहे निवेश के अवसरों पर चर्चा की जा सके। सॉफ्टबैंक पहले ही भारत में कई तकनीकी निवेश कर चुका है और उसने अगले दशक में इस निवेश को बढाकर 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है। जेटली सुजुकी मोटर के अध्यक्ष ओसामू सुजूकी से भी मुलाकात करेंगे। सुजुकी मोटर भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का सबसे बडा जापानी निवेशक है।

वित्त मंत्री और आबे की मुलाकात कल होनी है। दोनों ही निक्केई इंक द्वारा एशिया का भविष्य मुद्दे पर आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 31 मई को वह एशिया का भविष्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे और फिर दोपहर को वह नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्चर फंड-एनआईआईएफ पर एक गोलमेज संबोधन देंगे।