आईवूमी-समर्थित इन्नेलो ने बजट स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2018 | 

नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईवूमी की उप-ब्रांड इन्नेलो ने मंगलवार को ‘इन्नेलो 1’ 7,499 रुपये में लांच किया।
इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले के साथ 5.86 इंच की एचडीप्लस 19:9 स्क्रीन है तथा यह अमेजन इंडिया पर ‘पर्सियन रेड’, ‘पैसिफिक ब्लू’, ‘प्लैटिनम गोल्ड’ और ‘मिडनाइट ब्लैक’ रंगों में उपलब्ध है।
इन्नेलो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने एक बयान में कहा, ‘‘इन्नेलो को नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ नजाकत से डिजाइन किया गया है, जो शहरी और युवा ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।’’
इस स्मार्टफोन में फेशियल रिकॉगनिशन फीचर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
यह डिवाइस ‘स्मार्टमी ओएस 3.0’ पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है तथा इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके प्रोसेसर लगा है।
इस फोन कै रैम 2 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
(आईएएनएस)
[@ अब स्पर्श से हो जाएगा अंगों का उपचार]
[@ बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]
[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]