आइटेल ने 7,550 रुपये में वीओएलटीई स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2017 | 

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता ट्रानसन होल्डिंग्स की कंपनी आइटेल मोबाइल ने सोमवार को नया आईटी1518 वीओएलटीई स्मार्टफोन 7,550 रुपये में उतारा।
इसमें 5 इंच की स्क्रीन के साथ 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
आइटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि यह फोन अपने फीचर्स और किफायती होने के कारण ग्राहकों को पसंद आएगा।’’
इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी (जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) और 2,500 एमएएच की बैटरी है।
(आईएएनएस)
[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]
[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]
[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]