आइटेल ने रक्षाबंधन पर उतारा आइटेल ए-45 स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2018 | 

नई दिल्ली। भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर दिए जाने वाले उपहार को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइटेल इस त्योहारी सीजन में अपनी नवीनतम पेशकश- आइटेल ए-45 लेकर आई है।
यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा, एचडी डिस्प्ले के साथ फुल स्क्रीन 18:9 अनुपात 1.3 गीगाहट्र्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और इसकी कीमत 5999 रुपये है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह फोन काफी किफायती है और कोई भी भाई अपनी बहन के लिए रक्षाबंधन के उपहार के रूप में इसे पसंद कर सकता है क्योंकि इसमें सॉफ्ट फ्लैश के साथ 5.0 एमपी सेल्फी कैमरा भी है, जो सेल्फी का एक परफेक्ट साथी है।
कंपनी ने फोन की खूबियां बताते हुए कहा कि मल्टी-फंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी, बाइक मोड के लिए स्मार्ट की और एंड्रॉयड गो, डुअल सिम, 128जीबी तक की एक्सपैंडेबल मैमोरी, 2700एमएएच लि-पॉलीमर बैटरी और ओटीजी से यह लैस है।
यह फोन रिलायंस जियो के 2,200 रुपये तत्काल कैशबैक ऑफर के साथ आता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 3799 रुपये हो जाती है।
(आईएएनएस)
[@ वायरल फीवर होने पर आजमाएं घरेलू उपचार]
[@ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह]
[@ ये जॉब्स प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं एकदम बेस्ट]