businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटेल इंडिया ने 3 महीनों में 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचे

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 itel india sells over 1 mn handsets in 3 months 61800नई दिल्ली । चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ट्रैंसन होल्डिंग्स भारतीय बाजार में तीन महीनों से भी कम समय में अपने बैश्विक ब्रांड आईटेल मोबाइल के 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट की बिक्री की है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 15 उत्पाद उतारे हैं, जिनमें से आठ फीचर फोन हैं और पांच स्मार्टफोन हैं।

आईटेल मोबाइल, भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘आईटेल मोबाइल ने भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की तकनीकी असमानता को दूर करने के लिए अपने हैंडसेट को उतारा है। इतने कम समय से मिली प्रभावशाली प्रतिक्रिया से हमारे ब्रांड की मजबूती का पता चलता है।’’

आईटेल के फीचर फोन 2,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं, जबकि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये तक है।

आईटेल मोबाइल को अफ्रीका बिजनेस मैगजीन जो कि अफ्रीका की सबसे बड़ी बिजनेस मैगजीन है, के द्वारा दुनिया के शीर्ष 100 ‘सबसे प्रशंसित ब्रांड 2015Þ में 51वें स्थान पर रखा है। (आईएएनएस)