आईटेल के भारत में 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ता
Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2019 | 

नई दिल्ली। हांगकांग की प्रमुख मोबाइल ब्रांड ट्रांसन होल्डिंग्स ने बुधवार को कहा कि भारत में आईटेल फोन्स का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों की संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई है।
ट्रांसन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरिजित तालपत्र ने एक बयान में कहा, "भारत ट्रांसन के लिए प्राथमिकता वाला बाजार है और कम समय में ही भारत में 5 करोड़ से ज्यादा विवेकशील ग्राहकों की संख्या ब्रांड के लिए भरोसा और प्यार की पुन: पुष्टि करते हैं।"
तालपत्र ने एक बयान में कहा, "5,000 रुपये से कम की श्रेणी में भविष्य की प्रौद्योगिकी और जादुई उत्पाद सुविधाएं प्रदान करने के हमारे ²ष्टिकोण ने इस सेगमेंट में हमें अग्रणी बना दिया है।"
इस मील के पत्थर को प्राप्त करने का जश्न मनाने के लिए आईटेल त्योहरी सीजन में कई ऑफर्स लेकर आई है।
कंपनी ने 4,999 रुपये की किफायती कीमत में ए46 का उन्नत संस्करण 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लांच किया है, जो पहले 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आती थी।
स्मार्टफोन की हरेक खरीद के साथ ग्राहकों को मुफ्त ओराइमो एचडी ईयरफोन और एक प्रोटेक्टिव सिलिकॉन बैक कवर दिया जाएगा।
आईटेल ए46 में उन्नत एआई ड्युअल कैमरा, ड्युअल सिक्युरिटी फीचर्स - मल्टीफंक्शन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक, 5.45 इंच का एचडी प्लस आईपीएस फुल स्क्रीन, ड्युअल वीओएलटीई फीचर्स हैं। यह फोन एंड्रायड पाई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। (आईएएनएस)
[@ तीन साल बाद इसमें नजर आएंगी आंचल मुंजाल]
[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]
[@ वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार]