businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ITC का मुनाफा 5.7 फीसदी बढ़ा, नोटबंदी से सिगरेट आय घटी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 itc net profit up 57 percent cigarette revenue hit by demonetisation 163896कोलकाता। एफएमसीजी उत्पाद से लेकर सिगरेट तक बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी लि. का 31 दिसंबर 2016 में खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 2,646.73 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,503.76 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन मुनाफा 4.5 फीसदी बढक़र 13,470.89 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 31 दिंसबर 2015 को खत्म हुई तिमाही में यह 12,887.78 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि इस अवधि में परिचालन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। नोटबंदी के कारण उपभोक्ताओं की मांग में कमी आई जिससे एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री घटी। इसका असर सभी परिचालन खंडों में देखने को मिला, जिसमें बिस्किट, स्नैक्स, नूडल्स, पर्सनल केयर और ब्रांडेड परिधान प्रमुख हैं।

वही, 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुई तिमाही में सिगरेट कारोबार से 8,287.97 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 8,106.31 करोड़ रुपये थी।

सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी का कहना है कि समीक्षाधीन तिमाही में ‘तरलता में कमी’ के कारोबार सिगरेट का कारोबार जबरदस्त प्रभावित हुआ तथा भारत में सिगरेट उद्योग पर नियामकों और कराधान दबाव भी जारी है जो इसके विस्तार को रोक रही है।

इसी प्रकार से एफएमसीजी खंड में राजस्व में रिकार्ड 3.4 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जबकि नोटबंदी के असर से यहां ‘तरलता ही हालत’ बेहद खस्ताहाल थी।
(आईएएनएस)

[@ इन विदेशी कारों ने साल 2016 में देश में मचाई धूम]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ EXCLUSIVE: ये कैसा राष्ट्रवाद है...परिवारवाद के आगे फेल है सभी...! ]