businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत से सीखो स्पेस से कैसे कमाते हैं पैसा:चीनी मीडिया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 isro launch a wake up call many lessons to learn from india on space commerce chinese media 175162बीजिंग। चीन अंतरिक्ष तकनीक में भारत से काफी आगे है, ऐसा कहने के कुछ बाद चीन के स्टेट मीडिया ने अनिच्छा से भारत की तारीफ करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट देश अपने पड़ोसी से कम लागत और दक्षता के कारण कई सबक सीख सकता है। इसरो ने पिछले सप्ताह एक साथ 104 सैटेलाइट लांच किए थे। उसने ऐसा करके रूस के 37 सैटेलाइट लांच करने के रिकार्ड को तोड़ दिया था।
लांच के बाद राष्ट्रीय टेबलॉयड ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में कहा था कि बहुत बढिय़ा भारत, लेकिन हम आपसे बहुत आगे हैं। आगे लेख में कहा गया था कि भारत के साथ कमर्शियल स्पेस लांच में प्रतिस्पर्धा लाजिमी है और चीन को सैटेलाइट भेजने के मामले में अपनी लागत घटाकर मार्केट शेयर बढ़ाने की जरूरत है।
सोमवार को इसी अखबार ने पूछा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि चीन अंतरिक्ष की रेस में भारत से पिछड़ गया है। आई ऑन द इकोनॉमी लेख में पेपर ने कहा कि भारत ने सफलतापूर्वक रिकार्ड 104 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे थे। भारत का कदम चीन के लिए कमर्शियल स्पेस इंड्रस्ट्री के क्षेत्र में जगाने वाला कदम है और चीन को भारत से कई सबक सीखने की जरूरत है। कमर्शियल स्पेस सेक्टर में चीन अभी ग्लोबल मार्केट में पीछे रह गया है। चीन को अनुभवी देशों से कई चीजें सीखने की जरूरत है। साथ ही भारत से भी सबक लिए जा सकते हैं कि कैसे सस्ते रॉकेट लांच करने हैं। इस लेख का पूरा फोकस इस बात पर है कि भारत ने कम लागत में स्पेस कमर्शियल में दक्षता हासिल की है।

[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]


[@ जानिए:सेहत से जुडी इन बातों को ]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]