businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईफोन 14 में नहीं होगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphones 14 to miss under display fingerprint sensor report 510292सैन फ्रांसिस्को । एप्पल के सितंबर में या उसके आसपास आईफोन 14 सीरीज की घोषणा करने की उम्मीद है और एक नई रिपोर्ट का दावा है कि आगामी सीरीज अनुमानित टच आईडी सपोर्ट के साथ शिप नहीं होने वाली है। एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, आईफोन निर्माता 2023 से पहले पेरिस्कोप कैमरा तकनीक के साथ मिलने में असमर्थ हो सकता है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, फिंगरप्रिंट तकनीक 2025 में आने की संभावना है।

वहीं, केवल आईफोन 14 प्रो मॉडल में 'ए16' चिप होगी, जबकि मानक आईफोन 14 मॉडल आईफोन 13 से ए15 बायोनिक चिप को बनाए रखेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 6.1 इंच के आईफोन 14 प्रो और 6.7 इंच के आईफोन 14 प्रो मैक्स में ए16 चिप मिलेगी, जबकि 6.1 इंच के आईफोन 14 और 6.7 इंच के आईफोन 14 मैक्स में आईफोन 13 सीरीज की ही ए15 चिप होगी।

कुओ का मानना है कि सभी मॉडलों में 6 जीबी मेमोरी होगी, प्रो मॉडल एलपीडीडीआर5 का उपयोग करेंगे और गैर-प्रो एलपीडीडीआर 4 एक्स का उपयोग करेंगे।

आने वाले आईफोन 14 प्रो मॉडल में डिस्प्ले के टॉप के पास होल-पंच और पिल-शेप्ड कटआउट दोनों होंगे। माना जाता है कि होल फेस आईडी डॉट प्रोजेक्टर के लिए है, जबकि पिल के आकार का कटआउट कम से कम फ्रंट कैमरा के साथ-साथ फेस आईडी इंफ्रारेड कैमरा भी होगा।

प्रो मॉडल बड़े कैमरा अपग्रेड के साथ आएंगे।

वर्तमान प्रो आईफोन बोर्ड पर 12 एमपी कैमरा के साथ शिप करते हैं। हालाँकि, आईफोन 14 प्रो मॉडल में 48 एमपी का कैमरा होगा।

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]