businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसर शिफ्ट OIS फीचर के साथ बाजार में उतारा जा सकता है आईफोन 13 मॉडल

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphone 13 models expected to feature sensor shift ois 479783नई दिल्ली। सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) फिलहाल आईफोन 12 प्रो मैक्स तक सीमित है, लेकिन इस साल के अंत में सभी आईफोन 13 मॉडल में इस फीचर का विस्तार किए जाने की संभावना है। वीसीएम प्रोड्यूर्स मुख्य रूप से वर्ष की पहली छमाही में एंड्रॉएड हैंडसेट के लिए शिपमेंट वितरित करते हैं, लेकिन इस तरह की शिपमेंट की उम्मीद दूसरी छमाही में आईफोन के लिए है। यह देखते हुए कि सभी नए आईफोन में सेंसर-शिफ्ट ओआईएस फंक्शन होगा, यह कदम उठाया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स को आईफोन की मजबूत मांग को पूरा करने के लिए क्षमता 30-40 फीसदी बढ़ाने के लिए कहा गया है।

एप्पल ने सबसे पहले आईफोन 12 प्रो मैक्स के वाइड लेंस पर सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन पेश किया था। प्रौद्योगिकी और भी अधिक छवि स्थिरीकरण और बेहतर फोटो गुणवत्ता के लिए लेंस के बजाय कैमरे के सेंसर को स्थिर करती है।

एप्पल की वेबसाइट में बताया गया है कि अब तक, सेंसर शिफ्ट स्टेबलाइजेशन केवल डीएसएलआर कैमरों पर था।

इसमें बताया गया है, यह पहली बार है जब इसे आईफोन के लिए कस्टमाइज्ड किया गया है। चाहे आप अपने बच्चों के वीडियो शूट कर रहे हों, या फिर आप पार्क के चारों ओर उनका पीछा करते हों या अपने आईफोन को ऊबड़-खाबड़ सड़क पर खिड़की से बाहर रखकर कैप्चर कर रहे हों, आपको पहले से कहीं अधिक सटीक स्टेबलाइजेशन या स्थिरीकरण का अनुभव मिलेगा।

आईफोन 13 मॉडल में कुछ बड़ा रियर कैमरा बंप होने की उम्मीद है और साथ ही बड़े सेंसर और अन्य कैमरा सुधारों को समायोजित करने की संभावना भी है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल आईफोन 13 के लिए फेस आईडी स्कैनर सेंसर के आकार को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

यह 3डी फेस आईडी स्कैनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले वर्टिकल-कैविटी सरफेस-एमिटिंग लेजर (वीसीएसईएल) चिप्स के डाई साइज में 50 फीसदी तक की कटौती कर सकता है।

अगली पीढ़ी (नेक्स्ट जेनरेशन) के आईफोन 13 प्रो लाइनअप पहली बार 120 हॉट्र्ज प्रोमोशन डिस्पले के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है। (आईएएनएस)

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]