अमेरिका में आईफोन प्रो मैक्स एक लोकप्रिय 5जी स्मार्टफोन है
Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2021 | 

सैन फ्रांसिस्को । सबसे महंगे 6.7 इंच वाले आईफोन 12 प्रो ने अमेरिका के 50
में से 49 राज्यों में सबसे लोकप्रिय 5जी फोन होने का खिताब जीता है।
पीसीमैग के मुताबिक, पेरेंट कंपनी ओक्ला स्पीडटेस्ट डॉट नेट और रिसर्च फर्म
एम साइंस से प्राप्त आंकड़ों के हवाले से इंटरनेट की मदद से 23 जनवरी तक
इस फोन की बिक्री पर नजर रखने के बाद मिले आंकड़ों के आधार पर फोन को यह
खिताब दिया गया।
एम साइंस द्वारा अमेरिका में 5जी फोन की संचयी बिक्री को ट्रैक किया जाता है।
इस
नए फ्लैगशिप 5जी आईफोन 12 सीरीज को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और
इसके कुछ ही दिनों बाद पता चला कि प्रो और प्रो मैक्स मॉडल उपभोक्ताओं को
सफलतापूर्वक अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
आईफोन 12 प्रो मैक्स के बाद आईफोन 12 दूसरा सबसे अधिक लोकप्रिय 5जी स्मार्टफोन है, जबकि आईफोन 12 प्रो तीसरे पायदान पर है। (आईएएनएस)
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]
[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]