फेस्टिव सेल में आईफोन 11, एसई 2020 की जबरदस्त मांग
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2020 | 

नई दिल्ली। भारत में फेस्टिव सेल के पहले दिन आईफोन 11 और एसई 2020 की
जबरदस्त मांग रही और सेल शुरू होते ही ये हाथों-हाथ बिक गए। एप्पल ऑनलाइन
स्टोर पर आईफोन 11 कुछ ही घंटों में गायब हो गया। फेस्टिव सीजन की शुरुआत
17 अक्टूबर को हुई।
फेस्टिव सीजन आफर्स से अलावा एप्पल ने पहले ही कह दिया था कि वह आईफोन 11 के लिमिटेड स्टॉक के साथ एक आईपॉड फ्री देगा।
आईफोन एसई 2020 एक और ऐसा फोन है, जिसकी जबरदस्त मांग रही। कुछ लोगों ने तो इस फोन को 20 हजार में हासिल किया।
आईफोन एसई की ट्रेड इन से पहले एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर कीमत 39,900 थी।
आईफोन 12 के लॉन्च के बाद एप्पल ने अपने कई पुराने फोन्स की कीमत कम कर दी है। इनमें एसई के अलावा आईफोन एक्सआर भी शामिल हैं।
(आईएएनएस)
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]