iPad Pro में होगा आईफोन 11 प्रो जैसा ट्रिपल कैमरा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2019 | 

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल के 11 तथा 12.9 इंच वाले अपडेटेड आईपैड प्रो को विकसित करने के लिए काम करने की खबर आ रही है। इन मॉडल्ड में पीछे आईफोन 11 प्रो जैसे ट्रिपल कैमरा लेंस होंगे। यह संभावित जानकारी आईगीक्सब्लॉग और ऑनलीक्स ने साझा की और उन्होंने कहा कि नए आईपैड्स मार्च 2020 में लॉन्च हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्यारह इंच वाले आईपैड प्रो का बैक एल्युमिनियम का हो सकता है वहीं 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो में ग्लास बैक पैनल हो सकता है।
ऑनलीक्स के अनुसार, 11 इंच वाले आईपैड प्रो की डाइमेंशंस 248 गुणा 178.6 गुणा 5.9 मिमी है, और इसमें सबसे मोटा स्थान 7.8 मिमी कैमरा के उभार पर है।
एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने हाल ही में कहा था कि कंपनी 2020 की पहली छमाही में आईपैड प्रो का अपडेट लॉन्च करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल 'टाइम-टू-फ्लाइट' तंत्र का उपयोग कर सकता है।
कुओ ने इसके अलावा यह भी कहा कि एप्पल की योजना 2020 की पहली छमाही में ही किफायती आईफोन 'एसई 2' को भी लॉन्च करने की योजना है। (आईएएनएस)
[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]
[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]