आईओएस 14.5 : मास्क पहनकर आईफोन को कर सकेंगे अनलॉक
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2021 | 

नई दिल्ली। एप्पल ने अपने नए अपडेट आईओएस 14.5 की पेशकश की है, जिसकी मदद
से आईफोन यूजर्स एप्पल वॉच के सहारे अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे। यानि
कि अपडेट के चलते महामारी के इस दौर में चेहरे पर मास्क लगाकर भी फोन सहित
अन्य ऐपों को भी अनलॉक किया जा सकेगा। आईओएस 14.5 के साथ कई और रोमांचक
फीचर्स को भी पेश किया गया है जैसे कि सिरी की अलग-अलग आवाजें, ईमोजी में
अगल-अलग स्किन टोन इत्यादि।
एप्पल ने सोमवार देर रात अपने एक बयान में कहा कि आईओएस 14.5 अब एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध है।
कंपनी
ने बताया, "कलाई में एप्पल वॉच को पहनने के साथ ही फोन को अनलॉक किया जा
सकेगा। इसके लिए फोन के करीब जाकर उसे एक नजर बस देखना होगा। इसके बाद
यूजर्स को एप्पल वॉच की तरफ से एक फीडबैक मिलेगा, जिससे पता चल जाएगा कि
फोन अनलॉक हो चुका है।"
यह नया फीचर फिलहाल आईफोन एक्स में उपलब्ध
है, जिसे बाद में एप्पल वॉच सीरीज 3 और इसके बाद के डिवाइसों में पेश किया
जाएगा। (आईएएनएस)
[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]
[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]