businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...ओएनजीसी, आईओसी व ऑयल इंडिया पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका!

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ioc ongc oil likely to face us sanctions for iran tiesनई दिल्ली। अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के साथ संबंध रखने के लिए जिन पांच कंपनियों को चिन्हित किया है उनमें सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी, आईओसी व आयल इंडिया शामिल है। इन कंपनियों को अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड सकता है। अमेरिकी सरकार के जवाबदेही कार्यालय (यूएसजीएओ) ने "8 नवंबर 2013 और 1 दिसंबर, 2014 के बीच ईरान के उर्जा क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिवधियों में संलिप्त विदेशी कंपनियों" में ओएनजीसी, इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) तथा आयल इंडिया लिमिटेड के साथ साथ चीन की सीएनपीसी तथा सिनोपेक को रखा है।

अमेरिका के ईरान प्रतिबंध कानून के तहत वह विदेशी फमोंü सहित उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है जिन्होंने ईरान के उर्जा क्षेत्र में 12 महीने की अवधि में दो करोड डालर से अधिक का निवेश किया है। यूएस जीएओ ने पिछले साल की रपट में ओएनजीसी तथा आयल इंडिया को अपनी रपट में शामिल किया था लेकिन आईओसी को "अपर्याप्त सूचना उपलब्ध" होने के कारण अलग रखा था।