इंटेक्स ने 2 नए फीचर फोन लांच किए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2017 | 

नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट
निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को दो नए फीचर फोन -टर्बो सेल्फी
प्लस और अल्ट्र 4000आई क्रमश: 1,490 रुपये और 1,790 रुपये में भारतीय बाजार
में उतारा।
टर्बो सेल्फी प्लस में 2.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन और
एलइडी फ्लैश के साथ ड्यूअल कैमरा है, जबकि अल्ट्रा 4000आई में 2.8 इंच
टीएफटी स्क्रीन है।
इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक और व्यापार
प्रमुख निधि मार्कंडे ने बताया, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि टर्बो सेल्फी प्लस और
अल्ट्रा 4000आई मॉडल्स के अभिनव व्यावहारिक फीचर्स से उपभोक्ताओं को खुशी
मिलेगी और वे इसे हाथों-हाथ लेंगे।’’
दोनों ही डिवाइसों में 64एमबी
एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ पांच नंबर वाले की में एसओएस फीचर भी दिया गया
है। ये फोन काले रंगों में उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]
[@ अगर जेब में पैसा नहीं टिकता हो तो करें ये उपाय ]
[@ हिमाचल के इस तालाब में है अरबों का खजाना]