ई-कॉमर्स को बढ़ावा देगी इंटरनेट कंपनी अलीबाबा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2016 | 

उरुमची। चीन की दिग्गज इंटरनेट कंपनी अलीबाबा ने स्थानीय ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए झिंजियांग उयगुर स्वायत्त क्षेत्र की सरकार के साथ एक करार किया है।
यिंनिंग, काश्गर और होटन शहरों में प्रवासी मजदूरों को कारोबार शुरू करने में मदद करने के ई-कामर्स ड्रॉप केंद्र खोले जाएंगे।
क्षेत्रीय विकास और सुधार आयोग के अनुसार, ये केंद्र खरीद और ऑनलाइन ब्रिकी में ग्रामीणों को मदद करेंगे। इसके साथ ही ये ग्रामीणों की अगले तीन वर्षों तक रसद और वित्तपोषण के साथ सौदा करने में भी मदद करेंगे।
राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग और अलीबाबा ने पायलट ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स विकसित करने के लिए फरवरी में एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। झिंजियांग सरकार तब से ग्रामीणों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए प्रशिक्षण और ऋण की भी पेशकश की है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)