businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel will remove 12 thousand employees 30348सैन फ्रांसिस्को । घटते पर्सनल कंप्यूटर बाजार की चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी इंटेल 2017 के मध्य तक दुनियाभर में अपने कर्मचारियों की संख्या 12,000 घटाएगी।

कैलीफोर्निया के सांता क्लारा की कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इंटेल के कर्मचारियों की संख्या में करीब 11 फीसदी कटौती से एक पीसी कंपनी से क्लाउड और अरबों स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस कंपनी के रूप में खुद को बदलने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डाटा सेंटर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) अब पीसी की जगह इंटेल के लिए आय के बड़े साधन बन चुके हैं।

कंपनी के बयान के मुताबिक, नए कारोबार ने कंपनी की आय में गत वर्ष 40 फीसदी योगदान किया है।

इंटेल लंबे समय से पीसी चिप की दुनिया की एक प्रमुख कंपनी रही है, लेकिन पीसी की वैश्विक मांग घटने के कारण कंपनी अब पीसी पर अपनी निर्भरता घटा रही है और क्लाउड, मोबाइल और अन्य कंप्यूटिंग उपकरणों की तरफ बढ़ रही है।

कंपनी को उम्मीद है कि कर्मचारियों की संख्या घटाने से उसे इस साल 75 करोड़ डॉलर की और 2017 के मध्य तक होने वाली कटौती के बाद सालाना 1.4 अरब डॉलर की बचत होगी।

कंपनी ने मंगलवार को ही अपना प्रथम तिमाही परिणाम घोषित किया है, जिसमें कंपनी की आय 12.78 अरब डॉलर से बढक़र 13.7 अरब डॉलर बताई गई है, जो अनुमान से अधिक है।(IANS)