businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए टूल्स पर काम कर रहा इंस्टाग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram working on new tools for influencers 476815सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम नए टूल्स के एक सेट पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को इसके मंच से पैसा बनाने में मदद मिलेगी, जिसमें क्रिएटर शॉप्स, संबद्ध वाणिज्य और ब्रांडेड कंटेंट मार्केटप्लेस शामिल हैं।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी के साथ एक लाइव स्ट्रीम के दौरान आगामी फीचर्स की घोषणा की।

इनगजट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिएटर्स शॉप्स कंपनी की मौजूदा खरीदारी सुविधाओं का विस्तार होंगी, जो व्यवसायों को उत्पादों को बेचने की अनुमति देती है।

जुकरबर्ग ने कहा कि हम बहुत से रचनाकारों को शॉप्स (दुकानें) स्थापित करते हुए देखते हैं और कंटेंट क्रिएटर व्यवसाय मॉडल होने का एक हिस्सा यह है कि आप ग्रेट कंटेंट बना सकते हैं और फिर आप बेहतरीन तरीके से सामान बेच सकते हैं और इसलिए क्रिएटर शॉप्स कमाल की हैं।

जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि कंपनी ऐसे टूल्स (उपकरणों) पर काम कर रही है, जो इंस्टाग्राम स्टार्स को उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भुगतान करने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स को उन चीजों की बिक्री में कटौती करने में सक्षम होना चाहिए, जिसकी वह अनुशंसा कर रहे हैं और इसके लिए हमें एक संबंधित रिकमंडेशन मार्केटप्लेस का निर्माण करना चाहिए।

इंस्टाग्राम एक ब्रांडेड कंटेंट मार्केटप्लेस पर भी काम कर रहा है, जो प्रायोजकों के साथ मैच इन्फलुएंसर्स की मदद करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, नए उपकरणों को लेकर अभी भी काम चल रहा है। (आईएएनएस)


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]