businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए रैंकिंग प्रणाली में करेगा बदलाव

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram to tweak ranking system to boost original content 512364नई दिल्ली । मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अपनी रैंकिंग प्रणाली को बेहतर बनाने और क्रिएटर्स से ओरिजिनल कंटेंट को बेहतर ढंग से उजागर करने के लिए अपने एल्गोरिदम को बदलने जा रहा है। कंपनी के प्रमुख एडम मोसेरी ने इसकी घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओरिजिनल कंटेंट को अधिक उजागर करने के लिए अपने रैंकिंग एल्गोरिदम को बदल देगा।

मोसेरी ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में कहा, "हमने टैग करने और रैंकिंग में सुधार करने के नए तरीके जैसे- प्रोडक्ट टैग, उन्नत टैग, ओरिजिनेलिटी के लिए रैंकिंग जोड़े हैं।"

उन्होंने कहा, "इंस्टाग्राम के भविष्य के लिए क्रिएटर्स बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सफल हों और उन्हें वह सारा श्रेय मिले जिसके वे हकदार हैं।"

सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवरा के एक ट्वीट के जवाब में, मोसेरी ने कहा कि इंस्टाग्राम पहले से ही ओरिजिनल कंटेंट को उजागर करने के लिए काम कर रहा है और ऐसा करना जारी रखेगा।

मोसेरी ने एक ट्वीट में कहा, "हम एग्रीगेटर्स को ओवरवैल्यू नहीं करते हैं, क्योंकि यह क्रिएटर्स के लिए लंबे समय तक बुरा होगा।"

--आईएएनएस


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]