इंस्टाग्राम स्टॉकिंग एप 'लाइक पेट्रोल' को बंद करेगा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2019 |
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के अधिग्रहण वाला इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नियमों का उल्लंघन करने पर लाइक पेट्रोल नाम के एक एप को बंद करने जा रहा है। जिन लोगों ने उस एप को डाउनलोड किया है, एप उन लोगों को अन्य यूजर्स की गतिविधियों की जानकारी देता था।
सीएनईटी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने अपने नियमों का उल्लंघन करने पर एप को बंद करने का आदेश भेज दिया है। इसके बाद उम्मीद है कि लाइक पेट्रोल डाटा इकट्ठा नहीं कर पाएगा और पब्लिशर्स को एप बंद करना होगा।
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने सीएनईटी को बताया, "हमारी नीतियों का उल्लंघन करने में शामिल कंपनियों पर हम कार्रवाई करते हैं। लाइक पेट्रोल यूजर्स का डाटा चुरा रहा था, इसलिए हम उसके खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं।"
इससे पहले अक्टूबर में इंस्टाग्राम ने अपने फॉलोविंग टैब को खत्म कर दिया था। यह टैब उन पोस्ट्स और अकाउंट्स की जानकारी देता था जिनसे उनके फ्रेंड्स जुड़े हैं।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में रेस्ट्रिक्ट नाम का एक नया मोड़ भी लाया है जो यूजर्स उन लोगों पर रोक लगा सकेंगे जो उनके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स करते हैं। (आईएएनएस)
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]