businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम जल्द ही टीनएजर्स की सुरक्षा के लिए रोलआउट करेगा 'टेक ए ब्रेक' फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram to roll out new tools to safeguard teenagers 493266सैन फ्रांसिस्को । फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि जल्द ही टीनएजर्स को हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए नए टूल पेश करेगा। व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हॉगेन ने पिछले हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस के सामने कहा था कि इंस्टाग्राम किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन शो में फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने कहा कि फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म "टेक ए ब्रेक" फीचर पेश करेगा और किशोरों को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट से बचाएगा।

क्लेग ने कहा, "हम कुछ ऐसा पेश करने जा रहे हैं जो मुझे लगता है कि इससे काफी फर्क पड़ेगा, जहां हमारे सिस्टम देखेंगे कि किशोर एक ही कंटेंट को बार-बार देख रहे है, जो उनकी भलाई के लिए अनुकूल नहीं है हम उन्हें अन्य चीजे देखने के लिए प्रेरित करेंगे। "

हालांकि, इस टूल को कब पेश करेंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि सोशल नेटवर्क से समाज पर नकारात्मक प्रभावों के बारे में हॉगेन के दावों का "कोई मतलब नहीं है"।(आईएएनएस)

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]